नई दिल्ली। देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना है, केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नए वित्तवर्ष 2018-19 के पहले महीने यानि अप्रैल के दौरान देश में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है जो अबतक का सबसे अधिक मासिक कलेक्शन है।
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के दौरान देश में कुल 1,03,458 करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ है इसमें 18652 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी (CGST), 25704 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी (SGST) और 50548 करोड़ रुपए इंटिग्रेटिड जीएसटी (IGST) के हैं, इसके अलावा 8558 करोड़ रुपए का सेस भी इकट्ठा हुआ है। देश में GST को लागू हुए 10 महीने हो चुके हैं और 10 महीने के दौरान कभी भी GST की उगाही 1 लाख करोड़ रुपए के पार नहीं गई थी।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक GST के तहत कंपोजीशन डीलर्स के लिए अप्रैल तिमाही रिटर्न दाखिल करने का भी महीना था और कुल 19.31 लाख कंपोजीशन डीलर्स में से 11.47 लाख ने रिटर्न दाखिल किया है जिसके जरिए 579 करोड़ रुपए का टैक्स आया है जो कुल 1.03 लाख करोड़ रुपए की राशि में शामिल है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक GST के तहत पंजीकृत कुल 87.12 लाख कारोबारियों में से 60.47 लाख ने मार्च के लिए GST रिटर्न दाखिल किया है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि अप्रैल में टैक्स उगाही में हुई बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार को दर्शा रही है।
Latest Business News