A
Hindi News पैसा बिज़नेस लॉकडाउन के दस दिन में GST अधिकारियों ने 10,077 नए पंजीकरण, 7,876 रिफंड आवेदन निपटाए

लॉकडाउन के दस दिन में GST अधिकारियों ने 10,077 नए पंजीकरण, 7,876 रिफंड आवेदन निपटाए

जीएसटीएन ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के पहले दस दिन के दौरान तीन अप्रैल तक उसके अधिकारियों ने 10,000 से अधिक नए पंजीकरण तथा करीब 8,000 रिफंड के आवेदनों का अपने स्तर पर जांच व निपटान किया है।

GST, GSTN, lockdown - India TV Paisa GST officers process 10,077 new registrations, 7,876 refund applications in 10 days of lockdown 

नयी दिल्ली। माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के पहले दस दिन के दौरान तीन अप्रैल तक उसके अधिकारियों ने 10,000 से अधिक नए पंजीकरण तथा करीब 8,000 रिफंड के आवेदनों का अपने स्तर पर जांच व निपटान किया है। इन अधिकारियों ने इस दौरान वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिये काम किया।

जीएसटीएन ने बयान में कहा कि उसने विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के कर अधिकारियों को बंद के दौरान कार्यालय नेटवर्क तक पहुंच उपलब्ध कराई। अधिकारियों ने इसके लिए आग्रह किया था। बयान में कहा गया है कि 31 मार्च, 2020 तक 18 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 1,748 कर अधिकारियों को वीपीएन के जरिये उने कार्यालय तक पहुंच उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा तीन पहाड़ी राज्य पहले ही वीपीएन के जरिये जीएसटी प्रणाली से जुड़े हुए हैं।

जीएसटीएन ने कहा कि बंद के पहले दस दिन 25 मार्च से तीन अप्रैल तक 20,273 पंजीकरण के मामलों की जांच की गई। इनमें से 10,077 मामले नए पंजीकरण के, 3,377 मूलभूत संशोधन, 3,784 आवेदन के जरिए पंजीकरण रद्द करााने के, 1966 स्वत: निरस्तीकरण के और 1,069 मामले पंजीकरण समाप्त करने की कार्रवाई से संबंधित हैं। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा इस दौरान 7,876 रिफंड के मामलों का निपटान किया गया।

Latest Business News