A
Hindi News पैसा बिज़नेस रात 12 बजे से लागू होगा देश में नया टैक्‍स कानून, संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा कार्यक्रम

रात 12 बजे से लागू होगा देश में नया टैक्‍स कानून, संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा कार्यक्रम

30 जून की आधी रात को ससंद का स्पेशल सेशन बुलाकर ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में इसको मंजूरी दी जाएगी। GST की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में कई मशहूर हस्ती मौजूद रहेंगी।

GST Launch: अब से कुूछ देर में लागू होगा देश में नया टैक्‍स कानून, संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा कार्यक्रम- India TV Paisa GST Launch: अब से कुूछ देर में लागू होगा देश में नया टैक्‍स कानून, संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा कार्यक्रम

नई दिल्ली। देश में अब तक के सबसे बड़े टैक्स सुधार GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के लागू होने में कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। 30 जून की आधी रात को ससंद का स्पेशल सेशन बुलाकर ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में इसको मंजूरी दी जाएगी। GST की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर इंडस्ट्री के दिग्गज रतन टाटा समेत कई मशहूर हस्ती मौजूद रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले सन 1997 में आजादी की गोल्डन जुबली के मौके पर भी इसी तरह आधी रात को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके बाद यह पहला मौका होगा, जब रात्रि में संसद का स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है। यह भी पढ़े: 17 साल पहले वाजपेयी सरकार ने रखी थी GST की बुनियाद, ऐसा रहा अब तक का सफर

आज रात 11 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जीएसटी की लॉन्चिंग का यह इवेंट 30 जून, शुक्रवार को रात्रि 11 बजे शुरू होगा और देर रात तक चलेगा। मंच पर पीएम मोदी, प्रेजिडेंट मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन और वाइस प्रेजिडेंट हामिद अंसारी भी होंगे। इसके अलावा महान गायिका लता मंगेशकर, बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी सेंट्रल हॉल में इस ऐतिहासिक आयोजन के गवाह होंगे।यह भी पढ़ें : GST लागू होने के बाद भी जारी रहेगी ऑफर्स की बारिश, 30 जून की आधी रात से शुरू होगी बिग बाजार की SALE

मौजूदा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा, मनमोहन सिंह और देवगौड़ा भी होंगे शामिल

15 अगस्त, 1947 की आधी रात को देश को मिली आजादी से जोड़ते हुए ही यह आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। 2 ट्रिलियन डॉलर की भारतीय इकॉनमी में बड़े टैक्स सुधार की लॉन्चिंग के इस अहम मौके का गवाह बनने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच.डी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया गया है। इस बीच छोटे और मझोले कारोबारियों को आने वाली समस्याओं को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस ने इस आयोजन से दूर रहने का फैसला किया है। इसके अलावा वामपंथी दल और तृणमूल कांग्रेस ने भी इस इवेंट से परे रहने का ऐलान किया है।यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से सिर्फ GST ही नहीं बल्कि बदल जाएंगी ये व्‍यवस्‍थाएं, इन कामों के लिए अनिवार्य होगा आधार कार्ड

कई क्षेत्रीय पार्टियों के बड़े नेता भी पहुंचेंगे

क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की बात की जाए तो पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल रहीम रैदर भी इस मौके पर मौजूद होंगे। जीएसटी के पूर्व चेयरमैन सुशील कुमार मोदी, पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्रियों असीम दासगुप्ता और के.के. मणि को भी आमंत्रित किया गया है। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के साथ ही उनके पूर्ववर्ती बिमल जालान, वाईवी रेड्डी और डी. सुब्बाराव भी इस सूची में शामिल हैं। हालांकि पटेल से पहले गवर्नर रहे रघुराम राजन इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।यह भी पढ़े: सस्ते मकानों को GST से छूट के लिए Naredco ने पीएम को लिखा खत

Latest Business News