नई दिल्ली। राजस्व विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का सकल माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह अगस्त 2019 में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे 98,202 करोड़ रुपये रहा। सकल जीएसटी संग्रह जुलाई 2019 में 1.02 लाख करोड़ रुपए था। हालांकि पिछले साल अगस्त के 93,960 करोड़ रुपए के जीएसटी संग्रह के मुकाबले यह 4.5 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के स्तर से नीचे आया है। इससे पहले जून में जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपए था। बयान के मुताबिक अगस्त में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 17,733 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी संग्रह 24,239 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी संग्रह 48,958 करोड़ रुपए रहा। इसमें 24,818 करोड़ रुपये का आयात संग्रह शामिल है।
Latest Business News