GST collections फरवरी में 7 प्रतिशत बढ़ा, लगातार तीसरे महीने 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुए प्राप्त
जनवरी 2021 में जीएसटी राजस्व संग्रह (Goods and service tax collections)1.13 लाख करोड़ रुपये रहा था।
नई दिल्ली। राजस्व के मोर्चे पर सरकार के लिए खुशखबरी आई है। फरवरी माह में जीएसटी संग्रह ((GST collections) सात प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार ऐसा तीसरा महीना है, जब सरकार को 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी प्राप्त हुआ है। पिछले पांच महीनो से जीएसटी राजस्व में रिकवरी का ट्रेंड बना हुआ है। फरवरी, 2021 में जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान माह की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक प्राप्त हुआ है।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह (Goods and service tax collections) सात प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है। हालांकि, फरवरी का जीएसटी संग्रह का आंकड़ा जनवरी से कम रहा है। जनवरी में जीएसटी संग्रह 1,19,875 करोड़ रुपये रहा था। फरवरी में सकल जीएसटी संग्रह 1,13,143 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 21,092 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) का हिस्सा 27,273 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का हिस्सा 55,253 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी में 24,382 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए। उपकर का हिस्सा 9,525 करोड़ रुपये रहा। इसमें से 660 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि पिछले पांच माह से जीएसटी राजस्व संग्रह में सुधार का रुख दिख रहा है। फरवरी, 2021 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से सात प्रतिशत अधिक रहा है। बयान में कहा गया कि माह के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 15 प्रतिशत ऊंचा रहा। घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले साल के समान महीने की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक रहा।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक फरवरी, 2021 में सीजीएसटी 21,092 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 27,273 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 55,253 करोड़ रुपये (उत्पादों के आयात पर संग्रहित 24,382 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,525 करोड़ रुपये (उत्पादों के आयात पर संग्रहित 660 करोड़ रुपये सहित) प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें: State Bank Of India ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Home Loan पर ब्याज दर और घटाई
यह भी पढ़ें: PM Kisan से ज्यादा KALIA स्कीम में मिलता है किसानों को पैसा, ब्याज मुक्त ऋण की भी है सुविधा
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki के इस वाहन की बिक्री फरवरी में 500 प्रतिशत बढ़ी....
यह भी पढ़ें: LPG ग्राहकों को एक और बड़ा झटका, आज गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़त
यह भी पढ़ें: आज से मिल रहा है सस्ते में सोना खरीदने का मौका, अगर निवेश की है योजना तो न छोड़े ये ऑफर
यह भी पढ़ें: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी Bill Gates करते हैं Android फोन का इस्तेमाल, बताई इसके पीछे की वजह