नई दिल्ली। नवंबर माह में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह घटकर 97,637 करोड़ रुपए रहा है, जो अक्टूबर के 1 लाख करोड़ रुपए से कम है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अक्टूबर के लिए 30 नवंबर तक कुल 69.6 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल किए गए हैं। अगस्त-सितंबर के लिए राज्यों को 11,922 करोड़ रुपए का मुआवजा जारी किया गया है।
संग्रहित किए गए 97,637 करोड़ रुपए में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 16,812 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 23,070 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 49,726 करोड़ रुपए (आयात पर प्राप्त 24,133 करोड़ रुपए सहित) और उपककर 8,031 करोड़ (आयात पर 842 करोड़ रुपए सहित) शामिल है।
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने नवंबर 2018 में नियमित निपटारे के तहत आईजीएसटी से 18,262 करोड़ रुपए सीजीएसटी में और 15,704 करोड़ रुपए एसजीएसटी में दिए हैं। नवंबर 2018 में नियमित निपटारे के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 35,073 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 38,774 करोड़ रुपए है। अक्टूबर माह के लिए 30 नवंबर 2018 तक कुल 69.6 लाख GSTR 3B रिटर्न फाइल किए गए हैं।
अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़ रुपए, मई में 94,016 करोड़ रुपए, जून में 95,610 करोड़ रुपए, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपए, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपए, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपए और अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपए रहा था।
Latest Business News