GST संग्रह जुलाई में घटकर रहा 87,422 करोड़ रुपए, जून की तुलना में है 3495 करोड़ कम
मई और अप्रैल की तुलना में देखा जाए तो जुलाई का संग्रह अधिक है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने के बावजूद जुलाई माह में माल एवं सेवा (जीएसटी) कर संग्रह में गिरावट आई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई, 2020 के दौरान कुल 87,422 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ। इससे पहले जून माह में जीएसटी संग्रह 90,917 करोड़ रुपए रहा था। जून की तुलना में जुलाई में 3495 करोड़ रुपए कम जीएसटी मिला है।
मई और अप्रैल की तुलना में देखा जाए तो जुलाई का संग्रह अधिक है। मई में सरकार को जीएसटी संग्रह में 62009 करोड़ रुपए और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपए मिले थे। वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि जुलाई, 2020 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 87,422 करोड़ रुपए रहा। इसमें सीजीएसटी 16,147 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 21,418 करोड़ रुपए और आईजीएसटी 42,592 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर संग्रहित 20,324 करोड़ रुपए सहित) और 7,265 करोड़ रुपए का उपकर शामिल है।
इस साल जून में संग्रहित राजस्व पिछले साल समान माह में प्राप्त हुए कुल जीएसटी राजस्व का 86 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जून का जीएसटी संग्रह जुलाई की तुलना में अधिक था, यहां इस बात पर गौर करना महत्वपूर्ण है कि पिछले महीने के दौरान, बड़ी संख्या में करदाताओं ने फरवरी,मार्च और अप्रैल माह के कर का भी भुगतान जून माह में किया था। सरकार ने कोविड-19 के कारण करदाताओं को कर जमा कराने में छूट प्रदान की थी।
मंत्रालय ने कहा कि इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि 5 करोड़ रुपए से कम सालाना टर्नओवर वाले करदाताओं को रिटर्न फाइल करने से सितंबर 2020 तक छूट प्रदान की गई है।