A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST Collection: नवंबर में सरकार को मिला 1,04,963 करोड़ रुपये का राजस्‍व, हालात सुधरने का है संकेत

GST Collection: नवंबर में सरकार को मिला 1,04,963 करोड़ रुपये का राजस्‍व, हालात सुधरने का है संकेत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी राजस्व में हालिया रिकवरी ट्रेंड के अनुसार, नवंबर, 2020 में भी जीएसटी राजस्व संग्रह पिछले साल के समान माह में प्राप्त हुए कुल राजस्व की तुलना में 1.4 प्रतिशत अधिक हुआ है।

GST Collection: Rs 1,04,963 crore of gross GST Revenue collected in the month of November 2020- India TV Paisa Image Source : FILE GST Collection: Rs 1,04,963 crore of gross GST Revenue collected in the month of November 2020

नई दिल्‍ली। कोरोना की वजह से पटरी से उतर चुकी देश की अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है। इसका साफ संकेत माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह से साफ दिखाई पड़ रहा है। वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नवंबर 2020 के दौरान देश में 10,4,963 करोड़ रुपये के GST राजस्‍व का संग्रह हुआ है। पिछले साल नवंबर में 10,3,491 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्‍व प्राप्‍त हुआ था।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी राजस्‍व में हालिया रिकवरी ट्रेंड के अनुसार, नवंबर, 2020 में भी जीएसटी राजस्‍व संग्रह पिछले साल के समान माह में प्राप्‍त हुए कुल राजस्‍व की तुलना में 1.4 प्रतिशत अधिक हुआ है।

इससे पहले अक्‍टूबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का आंकड़ा 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। फरवरी के बाद पहली बार अक्‍टूबर में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार गया था। 31 अक्टूबर, 2020 तक दाखिल किए गए कुल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की संख्या 80 लाख थी।

अक्टूबर, 2020 में कुल जीएसटी संग्रह 1,05,155 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी का हिस्सा 19,193 करोड़ रुपये, एसजीएसटी का 5,411 करोड़ रुपये, आईजीएसटी का 52,540 करोड़ रुपये (इसमें वस्तुओं के आयात पर 23,375 करोड़ रुपये का संग्रह भी शामिल है) और 8,011 करोड़ रुपये का उपकर (932 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर) था। अक्टूबर, 2020 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से 10 प्रतिशत अधिक था। अक्टूबर, 2019 में जीएसटी संग्रह 95,379 करोड़ रुपये रहा था।

कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से जीएसटी संग्रह का आंकड़ा लगातार कई माह तक एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे रहा था।

 

Latest Business News