A
Hindi News पैसा बिज़नेस फरवरी में GST संग्रह घटा, जनवरी के 1.02 लाख करोड़ के मुकाबले मिला 97,247 करोड़ रुपए का कर

फरवरी में GST संग्रह घटा, जनवरी के 1.02 लाख करोड़ के मुकाबले मिला 97,247 करोड़ रुपए का कर

वर्तमान वित्त वर्ष में फरवरी तक 10.70 लाख करोड़ रुपए की आय जीएसटी से हुई है।

GST Collection- India TV Paisa Image Source : GST COLLECTION GST Collection

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह फरवरी, 2019 में घटकर 97,247 करोड़ रुपए रहा। यह इससे पिछले महीने के 1.02 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले कम है। वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि 28 फरवरी, 2019 तक बिक्री रिटर्न या जीएसटीआर-3बी भरने वालों की संख्या 73.48 लाख रही। 

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि कुल 97,247 करोड़ रुपए के जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 17,626 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 24,192 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 46,953 करोड़ रुपए तथा 8,476 करोड़ रुपए रहा।  

वर्तमान वित्त वर्ष में फरवरी तक 10.70 लाख करोड़ रुपए की आय जीएसटी से हुई है। सरकार ने संशोधित अनुमान में वर्तमान वित्त वर्ष में कुल जीएसटी संग्रह के लक्ष्य को घटकार 11.47 लाख करोड़ रुपए कर दिया है।

हालांकि शुरुआत में बजट में 13.71 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया था। अगले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भी 13.71 लाख करोड़ रुपए के जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। 

Latest Business News