नई दिल्ली। ग्रैनुअल्स इंडिया लिमिटेड का वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 46 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33 करोड़ रुपए था। हालांकि इस दौरान राजस्व घटकर 362 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 376 करोड़ रुपए था।
पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा और राजस्व क्रमश: 34 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 165 करोड़ (123 करोड़) तथा 1435 करोड़ रुपए (1383 करोड़) रहा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 25 पैसे का अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
हैवेल्स के शुद्ध लाभ में 74 प्रतिशत गिरावट
उपभोक्ता इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 74.10 प्रतिशत घटकर 94.70 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 365.74 करोड़ रुपए था।
बंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 1,873.44 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की कुल आय 1,598.18 करोड़ रुपए से 17.22 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का कुल व्यय इस दौरान 18.93 प्रतिशत बढ़कर 1,639.77 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,378.67 करोड़ रुपए था।
Latest Business News