नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा इनकम टैक्स कानून (दूसरा संशोधन) विधेयक को मंजूरी देने के बाद वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इनकम टैक्स कानून में बदलाव के बाद सरकार ने नई कालाधन खुलासा योजना ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ को 17 दिसंबर से चालू करने की भी घोषणा की है।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,
नई कालाधन खुलासा योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कल से खुलेगी और 31 मार्च 2017 को बंद होगी। इस योजना के तहत किए गए खुलासे पर 50 प्रतिशत टैक्स और जुर्माना लगेगा। इसके अलावा घोषणा करने वाले को कुल राशि के एक चौथाई हिस्से को चार साल तक बिना ब्याज वाले खाते में रखना होगा।
- नई कालाधन खुलासा योजना के तहत की गई घोषणा को गोपनीय रखा जाएगा।
- प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल अभियोजन के लिए नहीं किया जाएगा।
- खुलासा योजना का लाभ और अभियोजन से छूट लेने के लिए जमा पर किए गए टैक्स भुगतान की रसीद दिखानी होगी।
तस्वीरों में देखिए कैसे हैं नए नोट
Rs 500 and 1000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- अधिया ने कहा कि जिन किसानों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक है उन्हें अब अपना पैन कार्ड देना होगा।
- राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने टैक्स अधिकारियों से कहा कि निष्क्रिय खातों, जनधन खातों में जमा के बारे में दैनिक सूचना प्राप्त करें।
- उन्होंने आगे कहा कि छापों में बिना-हिसाब किताब वाली पुरानी और नई मुद्रा को जब्त किया जाएगा।
- सीबीडीटी ने बताया कि अभी तक नए नोट में 80 करोड़ रुपए सहित कुल 316 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।
- साथ ही 76 करोड़ रुपए के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। कुल 393 करोड़ रुपए की नकदी व आभूषण छापेमारी में जब्त किए गए हैं।
Latest Business News