नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) में 6,000 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी डालने और उसकी प्राधिकृत पूंजी को दोगुना कर 20,000 करोड़ रुपए करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान की है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो सालों में दो चरण में यह पूंजी डाली जाएगी। मौजूदा वित्त वर्ष में एक्जिम बैंक में 4,500 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2019-20 में 1,500 करोड़ रुपए डाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने एक्जिम बैंक में 6,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालने और उसकी प्राधिकृत पूंजी को 10,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में एक्जिम बैंक में 500 करोड़ रुपए के निवेश का प्रावधान किया था। पिछले वित्त वर्ष इस बैंक को सरकार से 500 करोड़ रुपए की पूंजी मिली थी।
भारत सरकार ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक अधिनियम 1981 के तहत इस बैंक की स्थापना की थी। एक्जिम बैंक निर्यात ऋण एजेंसी है। यह विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला के जरिये उद्योगों और लघु एवं मध्यम उद्यमों के विकास में मदद करता है। इसमें इम्पोर्ट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं एक्सपोर्ट डेवलपमेंट, एक्सपोर्ट प्रोडक्शन, एक्सपोर्ट मार्केटिंग, प्री-शिपमेंट और पोस्ट-शिपमेंट एवं ओवरसीज इन्वेस्टमें शामिल है।
Latest Business News