नई दिल्ली। देश में पहली बार हीरा खानों की नीलामी होने जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार पन्ना जिले में स्थित हीरा खानों की नीलामी के लिए अगले सप्ताह निविदा आमंत्रित करने का नोटिस जारी करेगी। खान सचिव बलविंदर कुमार ने कहा कि खानों की नीलामी अगले महीने होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खान पट्टे के लिए अगले सप्ताह नोटिस निकालेगी। इसके बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा। फिलहाल देश में सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र की लौह अयस्क उत्खनन कंपनी एनएमडीसी ही भारत में संगठित क्षेत्र की हीरा उत्पादक है। कंपनी के पास पन्ना में मझगांव खान है। इस खान से सालाना 81,000 कैरट का उत्पादन करती है।
Opportunity – डायमंड बढ़ाएगा आपके गहनों की चमक, खरीदारी के लिए बेहतर समय
इसके अलावा पन्ना और सतना जिले के कुछ हिस्सों में छोटी-छोटी खदानों से 400 कैरट हीरे का उत्पादन भी किया जाता है। मध्य प्रदेश में तकरीबन 10,45,000 कैरट हीरे का भंडार मौजूद है। पन्ना में 976.05 हजार कैरट हीरे का भंडार मौजूद होने का अनुमान है। फरवरी में सराकर ने देश की पहली स्वर्ण खदान को नीलाम किया था। वेदांता ने छत्तीसगढ़ की बाघमारा (सोनाखान) सोने की खान के लिए आईबीएम (इंडियन ब्यूरो ऑफ माइनिंग) कीमत 74,712 प्रति औंस से 12.55 फीसदी ज्यादा बोली लगाकर इसे हासिल किया है।
Latest Business News