A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार की इस स्कीम में 8 लाख लोगों ने जीते 133 करोड़ रुपए के इनाम, आपके पास भी है मौका

सरकार की इस स्कीम में 8 लाख लोगों ने जीते 133 करोड़ रुपए के इनाम, आपके पास भी है मौका

नीति आयोग ने ट्वीट कर कहा, हमारे डिजिधन मेलों के 50 दिनों में 8 लाख से ज्यादा लोग पहले ही 133 करोड़ रुपए जीत चुके हैं। अभी इस योजना के 50 दिन और बचे हैं।

सरकार की इस स्कीम में 8 लाख लोगों ने जीते 133 करोड़ रुपए के इनाम, आपके पास भी है मौका- India TV Paisa सरकार की इस स्कीम में 8 लाख लोगों ने जीते 133 करोड़ रुपए के इनाम, आपके पास भी है मौका

नई दिल्ली। सरकार की ओर से डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए 25 दिसंबर 2016 से शुरू की गई लकी ग्राहक योजना को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस स्कीमों से 50 दिन में 8 लाख लोगों ने 133 करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती है। नीति आयोग ने ट्वीट कर कहा, हमारे डिजिधन मेलों के 50 दिनों में आठ लाख से ज्यादा लोग पहले ही 133 करोड़ रुपए जीत चुके हैं। अभी इस योजना के 50 दिन और बचे हैं।

यह भी पढ़े: Good Opportunity: सिर्फ 30 दिन में डबल हो गए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसा मौका

अभी भी है करोड़पति बनने का मौका

  • सरकार ने 25 दिसंबर को लकी ग्राहक स्कीम और डिजि धन व्यापारी योजना की शुरुआत की थी।
  • इन स्कीमों के तहत 14 अप्रैल को आखिरी ड्रॉ होगा, जिसमें 1 करोड़ रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे।

14 अप्रैल को होगा करोड़पति का ऐलान

  • 8 नवंबर से 13 अप्रैल तक डिजिटल ट्रांजैक्शंस करने वाले कन्जयूमर्स के लिए 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड्स का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़े: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक सुधारों पर विचार कर रही केंद्रीय समिति

मिलेगी एक करोड़ रुपए की राशि

  • इसके तहत अधिकतम 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
  • इसके अलावा 50 लाख और 25 लाख रुपये के भी पुरस्कार होंगे।
  • वहीं, व्यापारियों के लिए मेगा ड्रॉ की इनामी राशि 50, 25 और 5 लाख रुपए तय की गई है।
  • इस स्कीम में 50 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक की ट्रांजैक्शंस को शामिल किया जाएगा।

 यह भी पढ़े: नोटबंदी के बाद ग्राहकों ने टाला मकान खरीदने का फैसला, 9 शहरों में औसत बिक्री 40 प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

तस्वीरों में देखिए चीन के इस अनोखे यात्री विमान सी919

China C919

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रोजाना जीत सकते है कैश पुरस्कार 

  • लकी ग्राहक स्कीम के तहत डिजिटल पेमेंट करने पर हर दिन 15,000 लोगों को 1,000 रुपए का पुरस्कार मिल सकेगा।
  • इस स्कीम का लाभ 100 दिनों तक उठाया जा सकता है।
  • इसके अलावा इस स्कीम के तहत वीकली ड्रॉ भी होगा, जिसमें 7 विजेताओं को 1 लाख रुपये तक का पुरस्कार मिल सकेगा।
  • इसके अलावा कारोबारियों को भी एक सप्ताह में 7,000 वीकली अवॉर्ड मिलेंगे।
  • इस स्कीम के तहत व्यापारियों को अधिकतम 50,000 रुपए की इनामी राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरियों की आने वाली बहार, 2018 में केंद्र सरकार में लगभग तीन लाख लोगों की होगी बहाली

Latest Business News