नई दिल्ली। सरकार ने आज वित्त वर्ष 2015-16 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को संशोधित कर 7.9 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले सरकार ने इसके 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था।
यह भी पढ़े: इस साल शेयर बाजार में 20% रिटर्न की उम्मीद, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा ज्यादा असर: नोमुरा
- सरकार ने यह भी कहा है कि वह वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अपना दूसरा अग्रिम जीडीपी अनुमान की घोषणा 28 फरवरी को करेगी।
- सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 की नोमिनल जीडीपी ग्रोथ को भी पूर्व के अनुमान 8.7 प्रतिशत से संशोधित कर 10 प्रतिशत कर दिया है।
- सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 की जीवीए ग्रोथ को भी 7.2 प्रतिशत से संशोधित कर 7.8 प्रतिशत कर दिया है।
- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्त वर्ष 2014-15 के दूसरे संशोधित अनुमान को भी जारी किया है।
- इसमें 2014-15 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 प्रतिशत रहने की घोषणा की गई है।
- सरकार ने कहा है कि 2015-16 के लिए नोमिनल नेट नेशनल इनकम 120.83 लाख करोड़ रुपए रही, जो 2015-16 में 10.2 प्रतिशत की ग्रोथ को दर्शाता है, इससे पिछले साल में यह ग्रोथ 10.7 प्रतिशत थी।
- 2015-16 में जीडीपी की ग्रॉस कैपिटल फॉरमेशन (जीसीएफ) घटकर 33.2 प्रतिशत रही, जो 2014-15 में 34.2 प्रतिशत थी।
- कुल जीसीएफ में सबसे ऊंचा हिस्सेदार नॉन-फाइनेंशियल कॉरपोरेशन रहा।
- 2011-12 में इसकी हिस्सेदारी 45.7 प्रतिशत थी, जो 2015-16 में बढ़कर 51.3 प्रतिशत हो गई।
Latest Business News