Hindi Newsपैसाबिज़नेसबड़ी राहत: पेट्रोल-डीजल पर मेघालय सरकार ने घटाया VAT, कीमत में आई 5 रुपये से अधिक की कमी
बड़ी राहत: पेट्रोल-डीजल पर मेघालय सरकार ने घटाया VAT, कीमत में आई 5 रुपये से अधिक की कमी
मेघालय में पेट्रोल की कीमत मौजूदा 91.26 रुपये प्रति लीटर से घटकर 85.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 84.23 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 79.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
नई दिल्ली। मेघालय सरकार ने महंगे पेट्रोल-डीजल से राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री कोनार्ड के संगमा ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्द्धित कर (VAT) घटाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके परिणामस्वरूप राज्य में ईंधन की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर से अधिक की कमी आई है।
सूत्रों के मुताबिक वैट में कटौती के बाद मेघालय में पेट्रोल की कीमत मौजूदा 91.26 रुपये प्रति लीटर से घटकर 85.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 84.23 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 79.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मेघालय सरकार ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर बिक रहे ईंधन से जनता को राहत देने के लिए राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने की घोषणा की है। इससे पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 5 रुपये से अधिक की कमी आई है।
पेट्रोल पर अभी 30.62 प्रतिशत वैट है, जिसे सरकार ने घटाकर 20 प्रतिशत या 15 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। वहीं डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स की दर 22.95 प्रतिशत या 12 रुपये प्रति लीटर को घटाकर 12 प्रतिशत या 9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक मेघालय में ईंधन पर वैट घटने के बाद पेट्रोल की कीमत 91.26 रुपये प्रति लीटर से घटकर 85.86 रुपये और डीजल की कीमत 84.23 रुपये प्रति लीटर से घटकर 79.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है।