A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने चालू वर्ष में अभी तक खरीदा 55.17 लाख टन गेहूं, सरकारी खरीद का लक्ष्‍य है 357 लाख टन

सरकार ने चालू वर्ष में अभी तक खरीदा 55.17 लाख टन गेहूं, सरकारी खरीद का लक्ष्‍य है 357 लाख टन

सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,840 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है, जो एक साल पहले 1,735 रुपए था।

wheat procurement- India TV Paisa Image Source : WHEAT PROCUREMENT wheat procurement

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चालू रबी खरीद सीजन में अब तक किसानों से 55.17 लाख टन गेहूं खरीदा है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा और मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा गेहूं-खरीद हुई है। 

केंद्र ने विपणन वर्ष 2019-20 (अप्रैल-मार्च) में रिकॉर्ड 10 करोड टन गेहूं का उत्पादन होने का अनुमान लगाया है, जो एक रिकार्ड होगा। चालू खरीद सत्र में 357 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) कल्याण योजनाओं के लिए अनाज की मांग पूरा करने के लिए राज्य सरकारों की एजेंसियों के साथ मिलकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीदता है। सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,840 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है, जो एक साल पहले 1,735 रुपए था। 

अधिकारी ने कहा कि गेहूं की खरीद अभी हाल ही में शुरू हुई है और अब तक 55.17 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है। चालू विपणन वर्ष में अभी तक हरियाणा से लगभग 28.54 लाख टन और मध्य प्रदेश में 18.89 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। 

उक्त अवधि में पंजाब में लगभग 2.90 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 2.78 लाख टन और राजस्थान से 1.97 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। अधिकारी ने कहा कि गुजरात में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है और आने वाले हफ्तों में इसमें और तेजी की संभावना है। पिछले साल सरकार ने 320 लाख टन के लक्ष्य के मुकाबले 358 लाख टन गेहूं की खरीद की थी। गेहूं खरीद का काम सामान्य तौर पर अप्रैल से शुरू होता है। 

Latest Business News