A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार की 3 से 4 माह में एक नया विकास वित्त संस्थान बनाने की योजना

इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार की 3 से 4 माह में एक नया विकास वित्त संस्थान बनाने की योजना

सरकार ने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) के तहत करीब 7,000 परियोजनाओं की पहचान की है। इन परियोजनाओं पर 2020- 25 के दौरान 111 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है।

<p>इंफ्रा प्रोजेक्टस के...- India TV Paisa Image Source : INFRA PROJECTS इंफ्रा प्रोजेक्टस के लिए नया वित्त संस्थान जल्द 

नई दिल्ली। सरकार की योजना अगले तीन से चार माह में एक विकास वित्त संस्थान (Development finance Institution) स्थापित करने की है। सरकार की 111 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं  की फंडिंग के लिए यह संस्थान बनाया जायेगा। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देवाशीष पांडा ने यह जानकारी दी। देवाशीष ने पीटीआई- भाषा से खास बातचीत में कहा, ‘‘हमें एक विकास वित्त संस्थान की जरूरत है क्योंकि ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के लिये पूंजी को लेकर धैर्य रखने की आवश्यकता होती है। सालों तक कोई रिटर्न न देने वाली लंबी अवधि की परियोजनाओं के लिये पूंजी उपलब्ध कराने के लिए फिलहाल बैंक उपयुक्त नहीं है। ’’ उन्होने कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिये बॉंड बाजार को और विस्तृत करने की बात है, तो उस पर सरकार का ध्यान है। इस दिशा में और अधिक काम करने की आवश्यकता है ताकि एक गतिशील बॉंड बाजार तैयार किया जा सके।

देवाशीष पांडा ने कहा, ‘‘जरूरी पूंजी उपलब्ध कराने, परियोजनाओं की साख रेटिंग बढ़ाने के लिये एक विकास वित्त संस्थान की आवश्यकता है। हम इस दिशा में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं। जल्द ही इस प्रकार का संस्थान स्थापित होगा। हम इसके लिये ब्यौरे को अंतिम रूप देने में लगे हैं। संस्थान में सरकार की हिस्सेदारी और संस्थान की स्थापना क्या कानून के जरिये की जायेगी इन मुद्दों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।’’ पांडा ने कहा कि कार्य प्रगति पर है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक अथवा अगले साल की शुरूआत में यह विकास वित्त संस्थान वास्तविकता होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पिछले बजट भाषणा में ढांचागत परियोजनाओं के वित्त पोषण के वास्ते एक विकास वित्त संस्थान बनाने का प्रस्ताव किया था।

सरकार ने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) के तहत करीब 7,000 परियोजनाओं की पहचान की है। इन परियोजनाओं पर 2020- 25 के दौरान 111 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है। देश को वित्त वर्ष 2024- 25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिये एनआईपी की पहल की गई है। पांडा ने कहा कि डीएफआई की इसमें वित्तपोषण उपलब्ध कराने के साथ ही अहम विकासात्मक भूमिका भी होगी। यह नया संस्थान सभी तरह के इनोवेटिव वित्तीय तौर तरीकों को अपनायेगा। देश में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत से पहले आईसीआईसीआई और आईडीबीआई भी विकास वित्त संस्थानों की ही भूमिका में थे। यहां तक कि देश का सबसे पुराना वित्त संस्थान आईएफसीआई लिमिटेड भी विकास वित्त संस्थान की ही भूमिका में रहा है।

Latest Business News