A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयर इंडिया में 49% हिस्‍सेदारी बेचने की योजना, क्रू मेंबर्स पहनेंगे खादी से बने कपड़े

एयर इंडिया में 49% हिस्‍सेदारी बेचने की योजना, क्रू मेंबर्स पहनेंगे खादी से बने कपड़े

घाटे में चल रही राष्‍ट्रीय एयरलाइन Air India को उबारने के लिए सरकार इसमें अपनी 49 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की संभावनाओं का परीक्षण कर रही है।

सरकार की Air India में 49% हिस्‍सेदारी बेचने की योजना, क्रू मेंबर्स पहनेंगे खादी से बने कपड़े- India TV Paisa सरकार की Air India में 49% हिस्‍सेदारी बेचने की योजना, क्रू मेंबर्स पहनेंगे खादी से बने कपड़े

नई दिल्‍ली। घाटे में चल रही राष्‍ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया को उबारने के लिए  सरकार इसमें अपनी 49 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की संभावनाओं का परीक्षण कर रही है। न्‍यूज एजेंसी न्‍यूजराइज फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुता‍बिक सरकार ने इस तरह की संभावनाओं का पता लगाने के लिए चार-पांच सदस्‍यीय एक दल का गठन भी किया है। वहीं दूसरी ओर खादी को बढ़ावा देने के लिए Air India One के चालक दल के सदस्‍य जल्‍द ही खा‍दी के परिधान पहने हुए नजर आएंगे।

विनिवेश लक्ष्‍य पूरा करने का इरादा

न्‍यूजराइज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने वित्‍त मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों तथा कैबिनेट सचिव को मिलाकर एक चार-पांच सदस्‍यीय दल बनाने की योजना बनाई है, जो एयर इंडिया में सरकार की हिस्‍सेदारी बेचने पर विचार करेगा। सरकार का इस कदम के जरिये अगले वित्‍त वर्ष में अपना विनिवेश लक्ष्‍य हासिल करना है। एयर इंडिया ने आखिरी बार 2007 में वार्षिक मुनाफा कमाया था। प्राइवेट एयरलाइंस से बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा के बीच पिछले कुछ सालों में एयर इंडिया की बाजार हिस्‍सेदारी कम हुई है। बाजार हिस्‍सेदारी के तौर पर एयर इंडिया भारत की तीसरे सबसे बड़ी एयरलाइंस है।

तस्वीरों में देखिए घूमने की शानदार जगह

10 COUNTRIES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

एयर इंडिया वन के क्रू मेंबर्स पहनेंगे खादी के कपड़े  

एयर इंडिया वन, जो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान है, के चालक दल के सदस्य जल्द ही खादी के परिधान पहनेंगे ताकि देश में बने इस कपड़े को प्रचारित किया जा सके। खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग (केवीआईसी) के तहत आने वाले खादी ग्रामोद्योग भवन को इस संबंध में एक आदेश प्राप्त हुआ है। आदेश में कहा गया कि चालक दल की महिला सदस्य रेशम की साड़ी पहनेंगी जबकि पुरुष सदस्य खादी के बने जोधपुरी बंद गला कोट, पतलून और जैकट पहनेंगे। केवीआईसी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया वन  के चालक दल के सदस्यों के लिए खादी के परिधान पेश करने का उद्देश्य विशेष तौर पर युवाओं में खादी को लोकप्रिय बनाने को प्रोत्साहन देना है।

Latest Business News