नई दिल्ली। सरकार ने गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) को अब बंद हो चुकी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मामलों में जांच का आदेश दिया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने यह आदेश बड़े स्तर पर अनियमिताएं पाए जाने और कोष की हेराफेरी की जानकारी सामने आने के बाद दिया है।
सरकार से जांच आदेश मिलने के तुरंत बाद गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को समन भेजा है। इस समन में उन्हें अगले हफ्ते एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
इसके अलावा सरकार दिल्ली उच्च न्यायालय में कंपनी के संस्थापक नरेश गोयल की याचिका का विरोध करेगी। गोयल पर यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है, जिसे हटाने के लिए उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। एसएफआईओ कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत कार्य करता है।
Latest Business News