A
Hindi News पैसा बिज़नेस चमड़ा, फुटवियर उद्योग को मिलेगा 2,600 करोड़ रुपए का पैकेज, 3 साल में 3.24 लाख रोजगार होंगे पैदा

चमड़ा, फुटवियर उद्योग को मिलेगा 2,600 करोड़ रुपए का पैकेज, 3 साल में 3.24 लाख रोजगार होंगे पैदा

केंद्र सरकर ने चमड़ा व फुटवियर क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए 2,600 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज को आज मंजूरी दे दी है।

footwear sector- India TV Paisa footwear sector

नई दिल्ली। केंद्र सरकर ने चमड़ा व फुटवियर क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए 2,600 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज को आज मंजूरी दे दी है। इस क्षेत्र में अगले तीन साल में 3.24 लाख रोजगार सृजित होने की गुंजाइश है और यह दो लाख रोजगारों को औपचारिक रूप देने में मदद कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। 

इस पैकेज में केंद्रीय योजना भारतीय फुटवियर, चमड़ा व साजो सामान विकास कार्यक्रम का कार्यान्वयन तीन वित्‍त वर्ष 2017-18 से 2019-20 के दौरान किया जाएगा। इसका परिव्यय 2,600 करोड़ रुपए है। सरकार ने कहा है कि इस योजना से चमड़ा क्षेत्र के लिए बुनियादी ढांचे का विकास होगा तथा चमड़ा क्षेत्र से सम्बद्ध पर्यावरणीय चिंताओं को दूर किया जाएगा तथा इससे अतिरिक्‍त निवेश, रोजगार सृजन और उत्‍पादन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।  

सरकार ने कहा कि इसके अलावा बढ़ा हुआ टैक्‍स इन्‍सेंटिव इस सेक्‍टर में बड़े स्‍तर पर निवेश को आकर्षित करेगा और श्रम कानूनों में सुधार से अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि में इस सेक्‍टर का योगदान भी बढ़ेगा।  

Latest Business News