A
Hindi News पैसा बिज़नेस 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी, 2.5 गुना बढ़ेगा वेतन

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी, 2.5 गुना बढ़ेगा वेतन

सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को क्रियान्वित करने के लिए संशोधित वेतनमान को अधिसूचित कर दिया है।

अगले महीने से मिलेगा 2.5 गुना बढ़ा हुआ वेतन, 7वें वेतन आयोग को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी- India TV Paisa अगले महीने से मिलेगा 2.5 गुना बढ़ा हुआ वेतन, 7वें वेतन आयोग को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी

Key Highlights

  • सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी और भत्‍तों में कुल मिलाकर 23.55 फीसदी की वृद्धि होगी
  • बेसिक सैलरी, भत्‍ते और पेंशन में 23.55 फीसदी की वृद्धि से सरकार पर अतिरिक्‍त 1.02 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा, जो जीडीपी का 0.7 फीसदी है।
  • एंट्री लेवल पर सेलरी वर्तमान 7,000 रुपए से बढ़कर 18,000 रुपए प्रति महीना होगी
  • अधिकतम वेतन, जो कि कैबिनेट सेक्रेटरी का होता है, वर्तमान 90,000 रुपए से बढ़कर 2.5 लाख रुपए प्रति महीना होगा
  • पिछले 70 सालों में वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर यह अब तक के सबसे कम वेतन वृद्धि होगी
  • विशेषज्ञों का कहना है कि वेतन वृद्धि से उपभोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स की डिमांड बढ़ेगी।

Latest Business News