A
Hindi News पैसा बिज़नेस किसानों को तोहफा: उर्वरकों की सब्सिडी में भारी वृद्धि, DAP पर अब 500 की जगह मिलेंगे 1200 रुपये

किसानों को तोहफा: उर्वरकों की सब्सिडी में भारी वृद्धि, DAP पर अब 500 की जगह मिलेंगे 1200 रुपये

सरकार ने बृहस्पतिवार को डीएपी और अन्य फॉस्फेट व पोटाश (पी एंड के) उर्वरकों की सब्सिडी में वृद्धि को अधिसूचित कर दिया।

<p>कोरोना के बीच सरकार...- India TV Paisa Image Source : PTI कोरोना के बीच सरकार का किसानों को तोहफा, पूरी कर दी ये बड़ी मांग

नयी दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को डीएपी और अन्य फॉस्फेट व पोटाश (पी एंड के) उर्वरकों की सब्सिडी में वृद्धि को अधिसूचित कर दिया। यह इस साल अक्टूबर तक प्रभाव में रहेगी। पी एंड के उर्वरकों पर सब्सिडी 2010 से पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत संचालित हैं। अप्रैल में पोषक तत्वों (नाइट्रोजन, फॉस्फेट, पोटाश और सल्फर) के लिये एनबीएस दरों में चालू वित्त वर्ष के लिये कोई बदलाव नहीं किया गया था। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

हालांकि 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में फॉस्फेट पर सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय किया गया ताकि ‘डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) वैश्विक बाजार में महंगा होने के बावजूद किसानों के लिये पुरानी दर पर उपलब्ध हो। यूरिया के बाद सर्वाधिक खपत डीएपी की होती है। उर्वरक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि फॉस्फेट पर एनबीएस दर को पिछले साल के 18.78 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 45.32 रुपये प्रति किलो किया गया है। 

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

वहीं नाइट्रोजन, पोटाश और सल्फर के लिये एनबीएस दरें पिछले साल के स्तर पर बरकरार है। मंत्रालय के अनुसार डीएपी और पीएंडके उर्वरकों के अन्य ग्रेड पर बढ़ी हुई सब्सिडी 20 मई को जारी अधिसूचना की तारीख से 31 अक्टूबर तक लागू होगी। बयान के अनुसार इसका मतलब है कि डीएपी उर्वरक पर प्रति बोरी (50 किलो) सब्सिडी 500 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति बोरी कर दी गई है। यह लगभग 140 प्रतिशत की वृद्धि है।

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

Latest Business News