A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश भर की 62 सेज परियोजनाओं को रद्द करने की तैयारी, वाणिज्य मंत्रालय इस पर करेगा विचार

देश भर की 62 सेज परियोजनाओं को रद्द करने की तैयारी, वाणिज्य मंत्रालय इस पर करेगा विचार

वाणिज्य मंत्रालय कोचीन पोर्ट ट्रस्ट सहित करीब 62 इकाइयों की विशेष आर्थिक क्षेत्र परियोजनाओं (सेज) की मंजूरी रद्द करने पर विचार करेगा।

देश भर की 62 सेज परियोजनाओं को रद्द करने की तैयारी, वाणिज्य मंत्रालय इस पर करेगा विचार- India TV Paisa देश भर की 62 सेज परियोजनाओं को रद्द करने की तैयारी, वाणिज्य मंत्रालय इस पर करेगा विचार

नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय कोचीन पोर्ट ट्रस्ट सहित करीब 62 इकाइयों की विशेष आर्थिक क्षेत्र परियोजनाओं (एसईजेड) की मंजूरी रद्द करने पर विचार करेगा। इन सेज परियोजनाओं के विकास की योजना रखने वाली कंपनियों ने इन परियोजनाओं पर काम आगे बढ़ाने में रुचि नहीं दिखाई है।

वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अगुवाई वाला मंजूरी बोर्ड (बीओए) अपनी तीन जुलाई को होने वाली बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी रद्द करने पर विचार करेगा। बोर्ड की बैठक के एजेंडा नोट के अनुसार डेवलपर्स ने मंजूरी पत्र (एलओए) को विस्तार देने के लिए आवेदन नहीं किया है। इसके तहत वे परियोजनाओं के क्रियान्‍वयन के लिए और समय मांग सकते हैं। नोट में कहा गया है कि इससे ऐसा लगता है कि डेवलपर्स की परियोजनाओं में रुचि नहीं है। यह मामला बीओए के समक्ष रखा गया है। यह भी पढे़ं: एफटीए दरें चाहते हैं सेज, वाणिज्य मंत्रालय कर रहा है प्रस्ताव पर काम

Latest Business News