A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने दिया RJio और Paytm को नोटिस, किया था अपने विज्ञापन में PM की फोटो का इस्‍तेमाल

सरकार ने दिया RJio और Paytm को नोटिस, किया था अपने विज्ञापन में PM की फोटो का इस्‍तेमाल

सरकार ने रिलायंस जियो इंफोकॉम और पेटीएम को अपने-अपने विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल करने के लिए नोटिस दिया है।

सरकार ने दिया RJio और Paytm को नोटिस, किया था अपने विज्ञापन में PM मोदी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल- India TV Paisa सरकार ने दिया RJio और Paytm को नोटिस, किया था अपने विज्ञापन में PM मोदी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल

नई दिल्‍ली। सरकार ने अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस जियो इंफोकॉम और पेटीएम को अपने-अपने विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल करने के लिए नोटिस दिया है।

उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय, जो राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे उच्‍च कार्यालयों के साथ ही साथ ऐतिहासिक महत्‍व की वस्‍तुओं व व्‍यक्तियों की प्रतिष्‍ठा का संरक्षक है, ने प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग रोकथाम) कानून, 1950 के तहत यह नोटिस भेजा है। यह कानून प्रधानमंत्री के नाम और तस्‍वीर का उपयोग वाणिज्यिक उद्देश्‍य से करने से रोकता है।

उपभोक्‍ता मामलों के सचिव हेम पांडे ने कहा कि,

हमनें दोनों कंपनियों को उनके विज्ञापन में प्रधानमंत्री की तस्‍वीर का उपयोग करने के मामले में नोटिस भेजा है। हम अभी उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

  • इस कानून में नियमों का उल्‍लंघन करने पर मामूली आर्थिक जुर्माने का प्रावधान है।
  • लेकिन कोई भी आर्थिक जुर्माना कंपनी की प्रतिष्‍ठा पर बड़ी चोट पहुंचा सकता है।
  • दोनों ही कंपनियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है।
  • पिछले साल सितंबर में रिलायंस जियो ने अपने विज्ञापन के जरिये जियो 4जी सर्विस को मोदी सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के तौर पर प्रचारित किया था।
  • 8 नवंबर को सरकार द्वारा बड़े नोट बंद करने की घोषणा के बाद पेटीएम ने अपने विज्ञापन में इस कदम को ई-वॉलेट्स का इस्‍तेमाल बढ़ाने में मददगार बताते हुए इसका स्‍वागत किया था।

तस्‍वीरों में देखिए कहां-कहां पहुंचा पेटीएम

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • सूत्रों के मुताबिक जियो ने पीएम मोदी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से मौखिक अनुमति ली थी, लेकिन इसके लिए कोई लिखित अनुमति नहीं दी गई।

Latest Business News