नई दिल्ली। सरकार ने देश में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगातार दूसरे साल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भारी बढ़ोतरी की है। कैबिनेट ने 2016-17 के खरीफ मौसम के लिए दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 425 रुपए बढ़ाकर 5,000-5,225 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को मंजूरी दे दी है। इससे किसानों को अरहर, मूंग और उड़द के अच्छे दाम मिल पाएंगे। वहीं धान के एमएसपी में 60 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि कर इसे 1,470 रुपए क्विंटल किया गया है।
सरकार ने दलहन के लिए एमएसपी के अतिरिक्त 425 रुपए प्रति क्विंटल तक बोनस और तिलहन उत्पादकों के लिए 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस को भी मंजूरी दी है ताकि इनके घरेलू उत्पादन को बढ़ाया जा सके और कीमतों को नियंत्रित रखा जा सके। ये फैसले आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) में लिए गए। न्यूनतम समर्थन मूल्य वह दर होती है जिस पर सरकार किसानों से अनाज की खरीद करती है। खरीफ (गरमी) के मौसम की प्रमुख फसल धान है। इस महीने दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरूआत के साथ खरीफ फसलों की बुआई शुरू होती है।
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने सीसीईए की बैठक के बाद कहा, हमने वर्ष 2016-17 के लिए सभी खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है। एमएसपी के अतिरिक्त हमने दलहन के लिए 425 रुपए प्रति क्विंटल और तिलहन के लिए 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने का फैसला किया है। 2016-17 फसल सीजन के लिए अरहर की एमएसपी 4625 रुपए से बढ़कर 5050 रुपए, मूंग की 4850 से बढ़कर 5225 रुपए और उड़द की एमएसपी 5000 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।
Latest Business News