केंद्रीय उत्पादक एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने कहा कि अंतिम तारीख बढ़ाई जा रही है क्योंकि करदाताओं को 25 अप्रैल तक (केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा शुल्क स्वाचालित प्रणाली) वेबसाइट को लेकर बीच बीच में परेशानी आ रही थी। सीबीईसी ने कहा कि यह विशेष प्रकार की स्थिति है जिससे फाइलिंग की अंतिम तारीख बढ़ाई जा रही है।
कर संधि से भारत, साइप्रस के रिश्ते मजबूत होंगे : मेघवाल
भारत और साइप्रस ने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच कर संधि में हालिया संशोधन से निवेश प्रवाह बढ़ेगा। वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उद्योग मंडलों द्वारा आयोजित भारत-साइप्रस व्यापार सत्र को संबोधित करते हुए कहा, मैं समझता हूं कि दोहरा कराधान बचाव संधि (डीटीएए) में संशोधन के लंबित मुद्दे को हल कर लिया गया है और लंबे समय से लंबित अधिसूचित अधिकार क्षेत्र के आग्रह को भी शामिल कर लिया गया है।
Latest Business News