A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने दी बड़ी राहत, तुअर व उड़द दाल के मुक्‍त आयात की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई

सरकार ने दी बड़ी राहत, तुअर व उड़द दाल के मुक्‍त आयात की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई

प्रतिबंधित श्रेणी के तहत आने वाले उत्पादों के लिये एक आयातक को आयात के लिए अनुमति या लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है।

Govt extends free imports of tur, urad till Dec 31- India TV Paisa Image Source : PIXABAY Govt extends free imports of tur, urad till Dec 31

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने तुअर/अरहर और उड़द दाल के खुले आयात की अवधि इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। भारत दुनिया में दाल का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश है। वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 31 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले जारी किए गए लदान बिल के साथ इन वस्तुओं की आयात खेप को 31 जनवरी, 2022 के बाद सीमा शुल्क विभाग अनुमति नहीं देगा।

अधिसूचना में कहा गया है कि तुअर/अरहर और उड़द दाल के मुफ्त आयात की अवधि 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। सरकार ने इस साल मई में इन आयातों को प्रतिबंधित से मुक्त श्रेणी में डाल दिया था। प्रतिबंधित श्रेणी के तहत आने वाले उत्पादों के लिये एक आयातक को आयात के लिए अनुमति या लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है। मंत्रालय ने नोटिस में कहा कि 2021-22 की अवधि के लिए प्रतिबंधित दाल आयात मंजूरी के लिए आवेदकों ने जो आवेदन शुल्क जमा कराया था उसकी वापसी के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

दालों के आयात के लिए अफ्रीकी देशों के साथ चल रही है बातचीत

विदेश राज्‍य मंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा कि भारत ने दालों के आयात के लिए मलावी और मोजांबिक के साथ समझौता किया है एवं वह घरेलू मांग को पूरा करने के लिए कुछ अन्‍य अफ्रीकी देशों के साथ दालों का आयात करने के लिए बातचीत कर रहा है। भारत अफ्रीका का चौथा सबसे बड़ा व्‍यापारिक सहयोगी है। भारत ने वहां 70.7 अरब डॉलर का निवेश किया है।

मंत्री ने कहा कि भारत अफ्रीका के साथ अपने आर्थिक और व्‍यापारिक रिश्‍तों को बढ़ाने की प्रत्‍येक संभावना का दोहन करेगा। उन्‍होंने कहा कि बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत ने दालों के आयात के लिए मालावी और मोजंबिक के साथ समझौता किया है एवं कुछ अन्‍य अफ्रीकी देशों के साथ इस संबंध में बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार कल करेगी बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें: खुशखबरी सरकार ने पेट्रोल-डीजल सस्‍ता करने के लिए उठाया कदम...

यह भी पढ़ें: Maruti की यह कार देती है 23.76 किमी/लीटर का माइलेज, बिक चुकी हैं अबतक इसकी 25 लाख इकाई

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने बदला MSP पर खरीद करने का फॉर्मूला, सिर्फ किसानों को मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: RBI ने आम जनता को किया आगाह, KYC अपडेट के नाम पर ऐसे हो रही है धोखाधड़ी रहें बचकर

Latest Business News