नई दिल्ली। दिल्ली क्षेत्र के लिए चालू वित्त वर्ष के कुल डायरेक्ट टैक्स संग्रह की 40 फीसदी से अधिक राशि यानी 46,739 करोड़ रुपए स्रोत पर कर कटौती (TDS) के जरिए प्राप्त होने का अनुमान है। एक वरिष्ठ कर अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्य आयकर आयुक्त (TDS) नूतन शर्मा ने उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम पर कहा, क्षेत्रवार लक्ष्य तय किए गए हैं। दिल्ली क्षेत्र के लिए डायरेक्ट टैक्स मद में कुल 1,15,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आज की स्थिति के मुताबिक TDS के जरिए 46,739 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। इससे आप यह कल्पना कर सकते हैं कि TDS कितना महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ साल में टीडीएस संग्रह तेजी से बढ़ा है और कर संग्रह का यह मुख्य जरिया है।
यह भी पढ़ें- Air India 7 और रूट्स पर देगी सस्ती टिकट का ऑफर, AC 2 टियर के बराबर होगा किराया
नूतन ने कहा, हर कोई जानता है कि TDS संग्रह का मुख्य स्रोत है। यह न केवल डायरेक्ट टैक्स में बल्कि सरकार के कुल संग्रह में मुख्य स्रोत है। वर्ष 2014 में विभाग के पुनर्गठन के बाद से TDS संग्रह में 14 से 15 फीसदी की लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा, जहां तक दिल्ली का सवाल है, राजस्व संग्रह में TDS का बड़ा योगदान है और दिल्ली से प्राप्त होने वाले कुल कर संग्रह में 45 फीसदी हिस्सा TDS के जरिए आता है।
यह भी पढ़ें- Save Tax: हर महीने सैलरी से ज्यादा TDS नहीं चाहते हैं कटवाना, तो समय रहते करें निवेश की घोषणा
Latest Business News