A
Hindi News पैसा बिज़नेस सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने कृषि उपकर घटाया और बेसिक ड्यूटी भी शून्य की

सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने कृषि उपकर घटाया और बेसिक ड्यूटी भी शून्य की

आरबीडी पामोलिन ऑयल, रिफाइंड सोयाबीन और रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल पर बेसिक ड्यूटी मौजूदा 32.5 फीसदी से घटाकर 17.5 फीसदी कर दी गई है।

सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने कृषि उपकर घटाया और बेसिक ड्यूटी भी शून्य की- India TV Paisa Image Source : PIXABAY सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने कृषि उपकर घटाया और बेसिक ड्यूटी भी शून्य की

नई दिल्ली: सरकार ने पिछले एक साल से खाना पकाने के तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर मूल शुल्क को 2.5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया है। इन तेलों पर कृषि उपकर को कच्चे पाम तेल के लिए 20 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी और कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए 5 फीसदी कर दिया गया है।

उपरोक्त कटौती के परिणामस्वरूप, कच्चे पाम तेल के लिए कुल शुल्क 7.5 फीसदी और कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए 5 फीसदी है। आरबीडी पामोलिन ऑयल, रिफाइंड सोयाबीन और रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल पर बेसिक ड्यूटी मौजूदा 32.5 फीसदी से घटाकर 17.5 फीसदी कर दी गई है। कटौती से पहले कच्चे खाद्य तेलों के सभी रूपों पर कृषि उपकर 20 फीसदी था। कटौती के बाद क्रूड पाम ऑयल पर 8.25 फीसदी, क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर 5.5 फीसदी शुल्क लगेगा। 

खुदरा मूल्य 03/11/2021 प्रति किलोग्राम

पॉम ऑयल कीमत में कमी

दिल्ली- 6 रुपए, अलीगढ़- 18 रुपए, जोवाई, मेघालय- 10 रुपए, डिंडीगुल, टीएन- 5 रुपए, कुड्डालोर, तमिलनाडु- 7 रुपए। 

मूंगफली के तेल में कमी

दिल्ली- 7 रुपए, सागर, एमपी- 10 रुपए, जोवाई, मेघालय - 10 रुपए, कुड्डालोर, तमिलनाडु- 10 रुपए, करीमनगर, तेलंगा- 5 रुपए, अलीगढ़, यूपी - 5 रुपए।

सोया तेल में कमी

दिल्ली 5 रुपए, लुधियाना, पंजाब- 5 रुपए, अलीगढ़, यूपी- 5 रुपए, दुर्ग, छत्तीसगढ़- 11 रुपए, सागर, एमपी- 7 रुपए, नागपुर, महाराष्ट्र- 7 रुपए, जोवाई, मेघालय- 5 रुपए।

सूरजमुखी तेल में कमी

दिल्ली- 10 रुपए, राउरकेला, उड़ीसा- 5 रुपए, जोवाई, मेघालय- 20 रुपए

Latest Business News