नई दिल्ली। सरकार ने छह राज्यों में 13 रोड प्रोजेक्ट्स को अपनी मंजूरी दी है। इन पर कुल 10,300 करोड़ रुपए का निवेश होगा। यह सभी रोड प्रोजेक्ट्स अगले महीने के अंत तक आबंटित कर दिए जाएंगे। इस मंजूरी के बाद रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मंत्रालय द्वारा पिछले 15 दिनों में मंजूर किए गए प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इन सभी प्रोजेक्ट्स पर निवेश होने वाली राशि भी बढ़कर 28,000 करोड़ रुपए हो गई है।
मंत्रालय ने महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में 13 रोड प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इन सभी 13 प्रोजेक्ट्स की कुल लंबाई 670 किलोमीटर है, जिसपर कुल 10,300 करोड़ रुपए का निवेश होगा। रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे सेक्रेटरी संजय मित्रा ने बताया कि 13 में से तीन प्रोजेक्ट्स बीओटी (बिल्ड, ऑपरेट, ट्रांसफर), टॉल और हाइब्रिड एन्यूटी मोड आधार पर बनाए जाएंगे, जबकि शेष 7 प्रोजेक्ट्स ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मोड पर बनाए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स में अधिकांश हाईवे एक्सपेंशन हैं।
इन प्रोजेक्ट्स के लिए किसी तरह के क्लियरेंस की जरूरत नहीं है। क्योंकि इनकी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट 1000 करोड़ रुपए से कम है। सरकार ने हाल ही में रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय द्वारा रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की सीमा 1000 करोड़ रुपए तय की है। मित्रा ने बताया कि अधिकांश रोड प्रोजेक्ट के ठेके मार्च अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 10,000 किलोमीटर सड़क निर्माण के ठेके जारी करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 7000 किलोमीटर के ठेके दिए जा चुके हैं। सरकार ने नेशनल हाईवे की लंबाई भी मौजूदा 96,000 किलोमीटर से बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर करने का लक्ष्य रखा है।
Latest Business News