A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली: मदर डेयर के सफल आउटलेट्स पर 55 रुपए प्रति किलो में बिकेगा टमाटर

दिल्ली: मदर डेयर के सफल आउटलेट्स पर 55 रुपए प्रति किलो में बिकेगा टमाटर

सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा के बाद शुक्रवार को कहा कि मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने सुरक्षित खुदरा दुकानों के माध्यम से 55 रुपए प्रति किलोग्राम या उससे नीचे टमाटर बेचेगी।

<p>Govt asks Mother Dairy to sell tomatoes at Rs 55/kg or...- India TV Paisa Image Source : AGENCY Govt asks Mother Dairy to sell tomatoes at Rs 55/kg or below

नई दिल्ली: सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा के बाद शुक्रवार को कहा कि मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने सुरक्षित खुदरा दुकानों के माध्यम से 55 रुपए प्रति किलोग्राम या उससे नीचे टमाटर बेचेगी।

दिल्ली-एनसीआर के बाजार में टमाटर 60-80 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है। अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में अपने 400 से अधिक सफल आउटलेट्स के माध्यम से फल और सब्जियां बेचती है।

Latest Business News