A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने तीन राज्यों में 5,965 करोड़ रुपए की लागत वाली राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी

सरकार ने तीन राज्यों में 5,965 करोड़ रुपए की लागत वाली राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी

सरकार ने महाराष्ट्र, ओडि़शा तथा पंजाब में तीन राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में 5,965 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

सरकार ने तीन राज्यों में 5,965 करोड़ रुपए की लागत वाली राजमार्ग परियोजनाओं को दी मंजूरी- India TV Paisa सरकार ने तीन राज्यों में 5,965 करोड़ रुपए की लागत वाली राजमार्ग परियोजनाओं को दी मंजूरी

नई दिल्ली। सरकार ने महाराष्ट्र, ओडि़शा तथा पंजाब में तीन राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में 5,965 करोड़ रुपए की लागत आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 211 के औरंगाबाद-तेलवाडी खंड, ओडि़शा में एनएच 42 (नया एनएच 55) के अंगुल-संबलपुर खंड तथा पंजाब में एनएच-344ए के फगवाड़ा-रूपनगर खंड के चौड़ीकरण से जुड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा, मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने महाराष्ट्र में एनएच-211 के औरंगाबाद-तेलवडी खंड को चार लेन का बनाये जाने को मंजूरी दे दी। इस पर 2028.91 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है जिसमें जमीन अधिग्रहण, पुनर्वास तथा पुनस्र्थापना शामिल है। इसकी कुल लंबाई 87 किलोमीटर है। इसका निर्माण डिजाइन, बनाओ, वित्त, चलाओ और सौंप दो के आधार पर होगा।

ओडि़शा में 2491.53 करोड़ रुपए की लागत से एनएच 42 (नया एनएच 55) के अंगुल-संबलपुर खंड का चौड़ीकरण किया जाएगा। विकसित किए जाने वाली सड़क की कुल लंबाई 151 किलोमीटर है। इसका निर्माण इंजीनियरिंग, प्राक्योरमेंट तथा निर्माण (ईपीसी) आधार पर होगा। बयान के अनुसार पंजाब में 1,444.42 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एनएच-344ए के फगवाड़ा-रूपनगर खंड को चार लेन का बनाया जाएगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 80.82 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में 2,070 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजना को मंजूरी, चंडीगढ़-लुधियाना के बीच यातायात होगा सुगम

यह भी पढ़ें- सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए रखी जा रही है 6 लाख करोड़ रुपए की 900 राजमार्ग परियोजनाओं पर नजर

Latest Business News