A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने दिवाला कानून में संशोधन किया, MSME के लिए पूर्व-निर्धारित समाधान प्रक्रिया पेश

सरकार ने दिवाला कानून में संशोधन किया, MSME के लिए पूर्व-निर्धारित समाधान प्रक्रिया पेश

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियों में आई मुश्किलों को देखते हुए आईबीसी के कुछ प्रावधानों को स्थगित कर दिया गया था। इसके तहत 25 मार्च, 2020 से एक साल के लिए आईबीसी के तहत कोई नया मामला शुरू करने की रोक थी। ये राहत अब खत्म हो गई है।

<p>दिवाला कानून में...- India TV Paisa Image Source : PTI दिवाला कानून में संशोधन

नई दिल्ली। सरकार ने दिवाला कानून में संशोधन किया है। इसके तहत सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए पूर्व-निर्धारित (प्री-पैकेज्ड) समाधान प्रक्रिया का प्रस्ताव किया गया है। एक अधिसूचना के अनुसार, दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) में संशोधन के लिए चार अप्रैल को एक अध्यादेश जारी किया गया है। करीब दो सप्ताह पहले ही आईबीसी के कुछ प्रावधानों का स्थगन समाप्त हुआ है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियों में आई अड़चनों के मद्देनजर आईबीसी के कुछ प्रावधानों को स्थगित कर दिया गया था। इसके तहत 25 मार्च, 2020 से एक साल के लिए आईबीसी के तहत कोई नया मामला शुरू करने की रोक थी। अध्यादेश के अनुसार एमएसएमई के कारोबार की विशिष्ट प्रकृति और उनके सुगम कॉरपोरेट ढांचे की वजह से एमएसएमई से संबंधित दिवाला मामलों के निपटान के लिए कुछ विशेष व्यवस्था करने की जरूरत महसूस की जा रही थी। ऐसे में एमएसएमई के लिए एक दक्ष और वैकल्पिक दिवाला समाधान प्रक्रिया की जरूरत थी। इससे सभी अंशधारकों के लिए एक तेज, लागत दक्ष और अधिकतम मूल्य को सुनिश्चित करने वाला समाधान किया जा सकेगा।

अध्यादेश में कहा गया है कि इसी के मद्देनजर एमएसएमई के लिए एक प्री-पैकेज्ड समाधान प्रक्रिया पेश की गई है। सरकार के इस कदम पर जे सागर एसोसिएट्स के भागीदार सौमित्र मजूमदार ने कहा कि आईबीसी संशोधन अध्यादेश-2021 से सही और व्यावहारिक मामलों के लिए एक प्री-पैकेज्ड मार्ग उपलब्ध कराया गया है। इससे कारोबार में कम से कम बाधा आएगी। कोरोना संकट की वजह से कंपनियों पर आर्थिक दबाव को देखते हुए सरकार ने दिवाला कानूनों में राहत दी थी। इसी दौरान सरकार ने कहा था कि वो प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएगी जिससे कारोबारियों को खास तौर पर छोटे बिजनेस को ऐसे मामलों के निपटान में और मदद दी जा सके।

यह भी पढ़ें: एसबीआई के सस्ते होम लोन का ऑफर खत्म, एक बार फिर हुई दरों में बढ़त

यह भी पढ़ें: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार मार्च में सुस्त पड़ी, 7 महीने के निचले स्तरों पर PMI 

 

Latest Business News