A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार 2018-19 तक 95 प्रतिशत परिवारों तक पहुंचाएगी एलपीजी, 7 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य

सरकार 2018-19 तक 95 प्रतिशत परिवारों तक पहुंचाएगी एलपीजी, 7 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य

पीएमयूवाई के तहत LPG कनेक्शन उपलब्ध कराने को लक्ष्य को पहले साल में सरकार ने पार कर लिया है। देश के 95.49 प्रतिशत परिवारों तक गैस पहुंचाने का लक्ष्य है।

सरकार 2018-19 तक 95 प्रतिशत परिवारों तक पहुंचाएगी LPG, 7 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य- India TV Paisa सरकार 2018-19 तक 95 प्रतिशत परिवारों तक पहुंचाएगी LPG, 7 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य

सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में तीन करोड़ एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य है। 2018-19 में चार करोड़ कनेक्शन और उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे कुल एलपीजी कवरेज 95.49 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा और सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 26.87 करोड़ हो जाएगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अभी इस बारे में आंकड़ों को अंतिम रूप नहीं दिया है। मार्च, 2017 के अंत तक कुल एलपीजी कनेक्शनों की संख्या 19.87 करोड़ थी। यह इससे पिछले साल की तुलना में 3.25 करोड़ अधिक है।

Latest Business News