A
Hindi News पैसा बिज़नेस टैक्‍स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार

टैक्‍स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार

वित्‍त मंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां विदेश घूमने जाने वालों देशवासियों की संख्‍या एक साल में दो करोड़ रही वहीं 10 लाख से अधिक आय सिर्फ 24 लाख लोगों ने दिखाया

#Budget2017 : टैक्‍स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार- India TV Paisa #Budget2017 : टैक्‍स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत में टैक्स से आने वाली आय काफी कम है। असंगठित क्षेत्र में लगे 4.2 करोड़ व्यक्तियों में से केवल 1.74 करोड़ आय का आंकड़ा देते हैं। वर्ष 2016-17 के लिए 5.97 लाख कंपनियों ने अपने आय का विवरण प्रस्तुत किया है।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करवाना हुआ सस्‍ता, नहीं लगेगा सर्विस टैक्‍स

2015-16 में 3.7 करोड़ व्यक्तियों में से 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख की छूट सीमा से कम आय दिखाई। पूरे देश में 50 लाख से अधिक आय दिखाने वाले लोगों की संख्या केवल 1.72 लाख है।

यह भी पढ़ें : 3 लाख रुपए से ज्यादा के कैश लेन-देन पर लगी रोक

नोटबंदी के बाद 8 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान 1.09 करोड़ खातों में औसत 5 लाख से अधिक जमा किए गए। वित्‍त मंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां विदेश घूमने जाने वालों देशवासियों की संख्‍या एक साल में दो करोड़ रही वहीं 10 लाख से अधिक आय सिर्फ 24 लाख लोगों ने दिखाया।

Latest Business News