नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय एक बार फिर अफवाहें फैलाने वाले संदेशों पर अंकुश लगाने को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाट्सएप से बात कर सकता है। मंत्रालय का मानना है कि व्हाट्सएप ने भीड़ को उकसाने वाले फर्जी संदेशों पर लगाम लगाने के मामले में सरकार की सभी आपत्तियों को दूर नहीं किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि सरकार अगले कुछ दिनों के भीतर फिर से व्हाट्सएप कंपनी से पूछताछ कर सकती है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें व्हाट्सएप से पुन : बात करनी होंगी। यह सिर्फ तभी होता है जब इससे पहले की प्रतिक्रिया से पूरी तरह संतुष्टि नहीं मिली हो।’ उन्होंने कहा कि आईटी मंत्रालय को व्हाट्सएप से और उम्मीदें हैं और वह मामले को देख रही है। उन्होंने कहा कि इसमें 2-3 दिन लग सकते हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रालय को लगता है कि अभी और किये जाने की जरूरत है। उन्होंने सभी आपत्तियों को दूर नहीं किया है।’ व्हाट्सएप ने इस मामले में भेजे गये ई-मेल का जवाब नहीं दिया है।
Latest Business News