A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने निकाला त्‍यौहारों में महंगाई न बढ़ने का फॉर्मूला, देशभर में पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिये बिकेंगी सस्‍ती दालें

सरकार ने निकाला त्‍यौहारों में महंगाई न बढ़ने का फॉर्मूला, देशभर में पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिये बिकेंगी सस्‍ती दालें

केंद्र सरकार ने देशभर में पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिये रियायती दालों, विशेषकर तुअर, उड़द और चना, की बिक्री करने का फैसला किया है। देश में 1.54 लाख पोस्‍ट ऑफि‍स हैं

सरकार ने निकाला त्‍यौहारों में महंगाई न बढ़ने देने का फॉर्मूला, देशभर में पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिये बिकेंगी सस्‍ती दालें- India TV Paisa सरकार ने निकाला त्‍यौहारों में महंगाई न बढ़ने देने का फॉर्मूला, देशभर में पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिये बिकेंगी सस्‍ती दालें

नई दिल्‍ली। राज्‍यों में सरकारी आउटलेट्स की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिये रियायती दालों, विशेषकर तुअर, उड़द और चना, की बिक्री करने का फैसला किया है। सरकार इस कदम के जरिये त्‍यौहारी सीजन में दालों की उपलब्‍धता सुनिश्चित कर कीमतों को बढ़ने से रोकना चाहती है।

उपभोक्‍ता मामलों के सचिव हेम पांडे की अध्‍यक्षता में गठित एक अंतर मंत्रालीय समिति ने आज हुई बैठक में यह फैसला लिया है। इस बैठक में खाद्य, उपभोक्‍ता मामले, कृषि, वाणिज्‍य और वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के बाद उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि,

राज्‍यों में सरकारी आउटलेट्स की उपलब्‍धता अधिक नहीं है, ऐसे में हमने यह निर्णय लिया है कि बफर स्‍टॉक में से रियायती दालों की आपूर्ति का दायरा बढ़ाने के लिए पोस्‍ट ऑफि‍स के नेटवर्क का इस्‍तेमाल किया जाए। इससे त्‍यौहारी सीजन में दालों की उपलब्‍धता में सुधार होगा।

  • चना की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए समिति ने सरकारी एजेंसियों द्वारा इसके रिटेल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए और अधिक स्‍टॉक देने का फैसला किया।
  • देश में 1.54 लाख पोस्‍ट ऑफि‍स हैं, जिसमें से 1.39 लाख पोस्‍ट ऑफि‍स ग्रामीण इलाकों में हैं।
  • सरकार अपने बफर स्‍टॉक में से रियायती दरों पर तुअर और उड़द दाल को राज्‍य सरकारों को उपलब्‍ध करवा रही है।

तस्‍वीरों में देख्‍ािए पीएफ एकाउंट कैसे चेक करें ऑनलाइन

PF account gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • इन दालों की बिक्री रियायती दरों पर विभिन्‍न राज्‍य सरकारें अपने-अपने राज्‍य में कर रही हैं।
  • सरकार ने इस साल 20 लाख टन दालों का बफर स्‍टॉक बनाने का लक्ष्‍य रखा है।
  • इसके लिए सरकार घरेलू बाजार में सीधे किसानों से खरीद कर रही है और आयात बढ़ा रही है।

Latest Business News