A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली-कटरा और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करेगी सरकार, टाइम के साथ पैसों की भी होगी बचत

दिल्ली-कटरा और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करेगी सरकार, टाइम के साथ पैसों की भी होगी बचत

सरकार जल्द दो एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट दिल्ली-अमृतसर-कटरा और दिल्ली-जयपुर को शुरू करेगी। एक्सप्रेसवे बनने से दिल्ली से कटरा और जयपुर जाने वालों का समय बचेगा।

दिल्ली-कटरा और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करेगी सरकार, टाइम और पैसों की भी होगी बचत- India TV Paisa दिल्ली-कटरा और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करेगी सरकार, टाइम और पैसों की भी होगी बचत

नई दिल्ली। सरकार जल्द दो एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को शुरू करने की घोषणा करेगी। ये प्रोजेक्ट हैं दिल्ली-अमृतसर-कटरा और दिल्ली-जयपुर। एक्सप्रेसवे बनने से दिल्ली से कटरा और जयपुर जाने वालों का समय बचेगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन दो नए प्रोजेक्ट्स को सैद्धान्तिक मंजूरी दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह भी शामिल हुए।

एक्सप्रेस वे से घटेगी दूरी

  • दिल्ली-अमृतसर-कटरा परियोजना से दिल्ली से कटरा की दूरी मौजूदा के 727 किलोमीटर से घटकर 572 किलोमीटर रह जाएगी।
  • यह परियोजना हरियाणा में जींद से होकर जाएगी।
  • बैठक में पटौदी के रास्ते दिल्ली-जयपुर परियोजना पर भी विचार विमर्श हुआ।
  • गडकरी ने पिछले महीने तीन एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट्स शुरू करने की घोषणा की गई थी।
  • इन प्रोजेक्ट्स पर 1,32,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
  • इनमें वडोदरा-मुंबई परियोजना भी शामिल है।

समय और पासों की होगी बचत

  • योजना के अनुसार अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेसवे बनने से दो घंटे की बचत होगी।
  • इस प्रोजेक्ट पर 60,000 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है।
  • जालंधर को अजमेर से जोड़ने वाली परियोजना से 5 घंटे की बचत होगी।
  • इतना ही नहीं दूसरी कम होने की वजह से लोगों का पैसा बी बचेगा।

Latest Business News