मुंबई। केन्द्र और जम्मू-कश्मीर सरकार मिलकर अगले पांच साल के दौरान इस प्राकृतिक सौंदर्य वाले राज्य में पर्यटन विकास पर 2,400 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। राज्य में कारगिल जैसे नए क्षेत्रों में पर्यटन विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सचिव फारख शाह ने कहा, हम पर्यटन उद्योग पर काफी ध्यान दे रहे हैं और अगले पांच साल में इसमें 2,400 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
शाह ने कहा, इसमें से 2,000 करोड़ का निवेश केन्द्र द्वारा किया जाएगा जबकि शेष राज्य सरकार करेगी। इसके अलावा निजी क्षेत्र भी राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है। राज्य में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय होटल श्रंखलाएं निवेश कर ही हैं। ली मेरिडियन, दि शेरटॅन समूह और आईटीसी समूह यहां होटल बना रहीं हैं जबकि रामादा (होटल समूह) पहले से ही कश्मीर में मौजूद है।
पर्यटन का किया जाएगा विकास
- शाह ने कहा कि राज्य में कई ऐसे एतिहासिक स्थान हैं जहां पर्यटन का विकास किया जा सकता है।
- हमने महाराष्ट्र के पर्यटन आपरेटरों से कहा है कि वह कारगिल सहित अन्य नये क्षेत्रों को भी अपने पैकेज में शामिल करें।
- उन्होंने कहा कि जहां तक पर्यटन की बात है जम्मू और कश्मीर की देश में किसी से कोई पतिस्पर्धा नहीं है।
- यहां पुरानी धरोहर, खेल, साहसिक पर्यटन सहित सभी कुछ है।
- शाह ने कहा कि कश्मीर उतना ही सुरक्षित है जितना कि देश के दूसरे हिस्से हैं।
- उन्होंने पर्यटकों से कहा कि वह भारत के अपने स्विटजरलैंड को देखना न भूलें।
- लोगों को भारी खर्च कर यूरोप जाने की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने देश के स्विटजरलैंड को देखने जाना चाहिए जो कि कश्मीर है।
Latest Business News