नयी दिल्ली। सरकार अगले वित्त वर्ष में इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (आईएफसीआई) में 200 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। सरकार यह राशि तरजीही शेयर आवंटन के माध्यम से निवेश करेगी। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईएफसीआई में सरकार की मौजूदा हिस्सेदारी दिसंबर तक 56.42 प्रतिशत रही। पूंजी डालने के बाद सरकार की इसमें और हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।
सरकार ने पिछले महीने पेश आम बजट में आईएफसीआई में यह पूंजी डालने का प्रस्ताव किया था। पिछले वित्त वर्ष के संशोधित बजट अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भी सरकार ने आईएफसीआई में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। आईएफसीआई की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी। यह कर्ज देने वाली देश की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है।
Latest Business News