A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार 25000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने का ठेका देगी

सरकार 25000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने का ठेका देगी

केंद्र सरकार ने कहा है कि वित्‍त वर्ष 2016-17 में 25 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने का ठेका देने का लक्ष्य रखा गया है, जो 2015-16 में 10 हजार किलोमीटर था।

सरकार देगी 25,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने का ठेका, पिछले साल से ढाई गुना ज्‍यादा लक्ष्‍य- India TV Paisa सरकार देगी 25,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने का ठेका, पिछले साल से ढाई गुना ज्‍यादा लक्ष्‍य

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि वित्‍त वर्ष 2016-17 में 25 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने का ठेका देने का लक्ष्य रखा गया है, जो 2015-16 में 10 हजार किलोमीटर था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2016-17 के लिए नेशनल हाईवे ठेका देने और निर्माण करने के लिए 2.5 गुना ऊंचा लक्ष्य तय किया है।

बयान में कहा गया है कि 2015-16 में मंत्रालय के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित गडकरी ने विश्वास जताया है कि गत वर्ष दर्ज की गई विकास की गति को मौजूदा वर्ष में और बढ़ाया जा सकता है। मंत्रालय के अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में 15 हजार किलोमीटर का निर्माण लक्ष्य तय किया गया है, जो गत वर्ष 6,000 किलोमीटर था।

यह भी पढ़ें: मई, 2017 तक तीन लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त सड़क परियोजनाएं आवंटित करेगी सरकार: गडकरी

मंत्रालय ने कहा कि दिए जाने वाले ठेके में 15 हजार किलोमीटर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दायरे में आएगा। शेष 10 हजार किलोमीटर मंत्रालय और राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) के अधिकार क्षेत्र में आएगा। बयान में कहा गया है कि एनएचएआई के लिए निर्माण लक्ष्य 8,000 किलोमीटर और मंत्रालय तथा एनएचआईडीसीएल के लिए 7,000 किलोमीटर का निर्माण लक्ष्य तय किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि 2015-16 में 6,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ, जो साल-दर-साल आधार पर करीब 36 फीसदी अधिक है। बयान में कहा गया है कि रोड प्रोजेक्‍ट में इतनी ज्‍यादा तेजी केवल विभिन्‍न नीतियों में बदलाव की वजह से आई है। इन नीतियों में डिलीवरी का मोड तय करने के लिए मंत्रालय को सक्षम बनाना, प्रोजेक्‍ट अप्रवूल की सीमा को बढ़ाना, अंतरमंत्रालयीन सहयोग को बढ़ाना, हाइब्रिड एन्‍युटी मॉडल और मॉडल कनसेशन एग्रीमेंट में संशोधन आदि शामिल हैं।

Latest Business News