नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच सरकार आम लोगों में कृषि को लेकर जागरुकता बढ़ाने और नए सुधारों को लेकर जानकारी फैलाने के साथ भ्रमों को दूर करने के लिए एक खास क्विज लेकर सामने आई है। इस क्विज के जरिए न केवल आप खेतीबाड़ी को लेकर अपनी जानकारी की परीक्षा ले सकेंगे। साथ ही आप लाखों रुपये भी जीत सकेंगे।
क्या है ये प्रतियोगिता
केंद्र सरकार ने ‘Farmers First Quiz’ का आयोजन किया है। इसमें किसान, खेती, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, खेती के सुधार और खेती की तकनीक से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
कब तक ले सकते हैं प्रतियोगिता में हिस्सा
ये प्रतियोगिता 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और भारत का कोई भी नागरिक 12 जनवरी 2021 तक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।
क्या हैं प्रतियोगिता के इनाम
इस प्रतियोगिता में लोगों को 5 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के नकद इनाम दिए जाएंगे।
पहला इनाम -2 लाख रुपये
दूसरा इनाम- 1 लाख रुपये
तीसरा इनाम- 50 हजार रुपये
10 सांत्वना इनाम- 5 हजार रुपये
कैसे ले सकते हैं प्रतियोगिता में हिस्सा
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आप https://www.mygov.in/ पर जा सकते हैं। जहां मेन पेज पर ही क्विज में शामिल होने का लिंक मिल जाएगा। क्विज में शामिल होने के लिए आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस भी देना होगा। अगर आपके पास लॉगइन आईडी है तो आप लॉगइन कर क्विज में शामिल हो सकते हैं।
कैसे होगा जीतने वाले का चुनाव
- क्विज में 300 सेकेंड में 20 सवाल पूछे जाएंगे
- एक बार स्टार्ट बटन दबाने के बाद कंप्यूटर खुद चुनकर आपके सामने सवाल रखेगा
- सवाल का जवाब देने के बाद आपको अगले सवाल के लिए नेक्स्ट का बटन क्लिक करना होगा।
- गलत सवाल पर नंबर नहीं कटेंगे
- सवाल हिंदी और अंग्रेजी में होंगे
- सबसे ज्यादा जवाब देने वाला विजयी घोषित होगा
- अगर एक से ज्यादा लोग सबसे ज्यादा जवाब देते हैं तो विजेता उसे चुना जाएगा जिसने सवालों के जवाब देने में सबसे कम समय लिया होगा।
- आप क्विज के पेज पर जाकर क्विज से जुड़ी सभी नियम और शर्तें पढ़ सकते हैं।
- एक शख्स सिर्फ एक बार ही प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है।
Latest Business News