A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST से पहले के 65,0000 करोड़ के क्रेडिट दावों में से मात्र 12 हजार करोड़ रुपए के दावे वैध

GST से पहले के 65,0000 करोड़ के क्रेडिट दावों में से मात्र 12 हजार करोड़ रुपए के दावे वैध

GST व्यवस्था लागू होने के दौरान कंपनियों द्वारा जुलाई में किए गए पहले के 65 हजार करोड़ के क्रेडिट दावों में से महज 12 हजार करोड़ रुपए के दावे ही वैध हैं।

कारोबारियों को झटका : GST से पहले के 65,0000 करोड़ के क्रेडिट दावों में से मात्र 12 हजार करोड़ रुपए के दावे वैध- India TV Paisa कारोबारियों को झटका : GST से पहले के 65,0000 करोड़ के क्रेडिट दावों में से मात्र 12 हजार करोड़ रुपए के दावे वैध

नई दिल्ली। सरकार ने अनुमान जताया है कि वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था लागू होने के दौरान कंपनियों द्वारा जुलाई में किए गए पहले के 65 हजार करोड़ रुपए के क्रेडिट दावों में से महज 12 हजार करोड़ रुपए के दावे ही वैध हैं। वित्‍त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई में GST व्यवस्था लागू होने के बाद 95 हजार करोड़ रुपए का कर संग्रह किया गया जिसमें से कंपनियों ने 65 हजार करोड़ रुपए के पुराने क्रेडिट दावे किए हैं। इसकी सघन जांच करने के बाद इसमें से महज 12 हजार करोड़ रुपए के क्रेडिट दावे वैध पाये गये।

यह भी पढ़ें : छापेमारी करने आए इनकम टैक्‍स अधिकारी सीघे नहीं कर सकते घर में प्रवेश, करदाता मांग सकते हैं आईकार्ड और वारंट

देश में 1 जुलाई से GST व्यवस्था लागू किए जाने के बाद पुराने कर ढांचे के तहत की गई खरीद पर किए गए कर भुगतान का क्रेडिट लेने की स्वीकृति दी गयी है। यह सुविधा GST लागू होने के छह महीने बाद तक के लिए दी गई है।

पुराने क्रेडिट के इतने बड़े स्तर पर हुए दावे ने केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) को एक करोड़ रुपए से अधिक के क्रेडिट दावों की जांच करने को मजबूर कर दिया। एक करोड़ रुपए से अधिक के क्रेडिट दावे 162 कारोबारी इकाइयों ने किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि,

कर प्राधिकरण केवल व्यवस्था में बदलाव के समय के क्रेडिट दावों का ही सत्यापन कर रहा है। वे किसी करदाता की जांच पड़ताल नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में आई इस साल की सबसे बड़ी गिरावट, एक ही दिन में निवेशकों के डूब गए 2.68 लाख करोड़ रुपए

अधिकारी ने आंकड़े स्पष्ट करते हुए बताया कि शिक्षा उपकर, टेलिकॉम टावर पर क्रेडिट मान्य नहीं है लेकिन कई निकायों ने इसका दावा किया हुआ था। इससे पहले वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर GST व्यवस्था को लागू करने के दौरान 65 हजार करोड़ रुपए के क्रेडिट दावों को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं को खारिज कर दिया था। मंत्रालय ने कहा कि इसकी वजह से केंद्र के राजस्व में कोई गिरावट नहीं आएगी।

Latest Business News