A
Hindi News पैसा बिज़नेस नमक की कमी वाली अफवाह पर सरकार का बयान-देश में नमक की कोई किल्लत नहीं, दाम सामान्य हैं

नमक की कमी वाली अफवाह पर सरकार का बयान-देश में नमक की कोई किल्लत नहीं, दाम सामान्य हैं

नमक की किल्लत होने संबंधी अफवाहों को खारिज करते हुए केंद्र सरकार ने आज कहा कि दैनिक उपभोग की यह वस्तु खुदरा बाजार में 14 से 15 रु किलो में ही बिक रहा है।

नमक की कमी वाली अफवाह पर सरकार का बयान-देश में नमक की कोई किल्लत नहीं, दाम सामान्य हैं- India TV Paisa नमक की कमी वाली अफवाह पर सरकार का बयान-देश में नमक की कोई किल्लत नहीं, दाम सामान्य हैं

नई दिल्ली: देश में नमक की किल्लत होने संबंधी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए केंद्र सरकार ने आज कहा कि दैनिक उपभोग की यह वस्तु खुदरा बाजार में 14 से 15 रुपये किलो ही बिक रही है और इसकी कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

14 नवंबर तक चलेंगे पुराने 500 व 1000 रुपए के नोट, पेट्रोल पंप और अस्‍पतालों में किए जाएंगे स्‍वीकार

खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा यह अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई है। देश में नमक की कोई किल्लत नहीं है। नमक की औसत कीमत पिछले साल की तरह 14 से 15 रूपये प्रति किलो है। इसके दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

दहशत फैलाई जा रही है

  • पासवान ने कहा कि अनावश्यक दहशत फैलाई जा रही है कि नमक 200 रूपए प्रति किलो बेचा जा रहा है।
  • उन्होंने कहा जिन लोगों ने नमक 200 रूपये में बेचा है उनके खिलाफ उप्र सरकार को कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।
  • पासवान ने कहा कि अगर देश के किसी भी हिस्से में कोई इतनी अधिक कीमत में नमक बेच रहा है तो राज्य सरकार को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए।

भारत और जपान ने ऐतिहासिक सिविल परमाणु समझौते पर किए हस्ताक्षर

वाणिज्य मंत्री ने देश में नहीं है नमक की कोई किल्लत

  • वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट की श्रृंखला में कहा कि खाद्य नमक की कोई किल्लत नहीं है।
  • उन्होंने ट्वीट में कहा बेबुनियाद अफवाह फैलाई जा रही है। खाद्य आयुक्त और संयुक्त सचिव राघवेंद्र स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फील्ड से सहायक नमक आयुक्त खबर दे रहे हैं। कोई कमी नहीं है। लगातार निगरानी की जाती रहेगी।

इसलिए फैलाई जा रही है अफवाह!

500 और 1000 रूपए के नोटों का चलन बंद होने के बाद छुट्टे रूपयों के अभाव में नमक जैसी आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी की अफवाह फैल गई क्योंकि बड़े नोट देने पर दुकानदारों ने खुले पैसे होने से इंकार कर दिया।

Latest Business News