A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन की इंडस्ट्री को टक्कर देने में सक्षम घरेलू इंडस्ट्री, सरकार करेगी पूरी मदद: पीयूष गोयल

चीन की इंडस्ट्री को टक्कर देने में सक्षम घरेलू इंडस्ट्री, सरकार करेगी पूरी मदद: पीयूष गोयल

सरकार इंडस्ट्री को तकनीक से लेकर इंफ्रा तक की सुविधाएं देने के लिए तैयार

<p>Commerce Minister</p>- India TV Paisa Image Source : PTI (FILE) Commerce Minister

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग चीन को टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम हैं और आने वाले समय में घरेलू उद्योग चीन के उद्योग को पीछे छोड़ने वाले हैं। ये भरोसा जताया है वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने। केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा की इसी दौरान उन्होने साफ कहा कि चीन से मुकाबले के लिए भारत सरकार घरेलू उद्योगों को हर संभव मदद देगी।

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक सरकार राज्य और उद्योग के साथ मिलकर काम कर रही है। उनकी हर जरूरत को सरकार पूरा करने के लिए तैयार है भले ही टेक्नोलॉजी देनी पड़े तो टेक्नोलॉजी लाकर दी जाएगी, बिजली या जमीन की जरूरत होगी तो वह भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने साफ कहा कि मिल जुलकर केंद्र और राज्य सरकारें उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करेंगी। विश्वास है कि बाकी देशों के मुकाबले भारत ज्यादा बेहतर सामान, सेवाएं देगा जो कि कम कीमत पर होंगी, जिससे भारतीय प्रोडक्ट की मांग दुनिया भर में बढ़ेगी।

Latest Business News