नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू कंपनियों को राहत देने के लिए रंगीन टीवी सेट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीजीएफटी ने आज इसके बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। टीवी सेट के आयात पर प्रतिबंध लगाने का सबसे बड़ी वजह घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए नए मौके बनाना वहीं भारत में गैर जरूरी सामानों का आयात कम करना है। भारत में आयातित रंगीन टीवी का बड़ा हिस्सा चीन से आता है।
आज जारी हुए एक नोटिफिकेशन के जरिए डीजीएफटी ने जानकारी दी कि रंगीन टीवी के लिए इंपोर्ट पॉलिसी अब फ्री से बदल कर प्रतिबंधित कर दी गई है। इसका मतलब अब रंगीन टीवी के आयात के लिए मंजूरी लेनी होगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 36 सेंटीमीटर, स्क्रीन, 36-54 सेंटीमीटर स्क्रीन, 54 से 68 सेंटीमीटर स्क्रीन, 68-74 सेंटीमीटर, 74-87 सेंटीमीटर, 87 से 105 सेंटीमीटर और 105 सेंटीमीटर से ऊपर के सभी कलर टेलिविजन के आयात पर रोक लगाई जाती है। इसके अलावा 63 सेंटीमीटर से छोटी स्क्रीन वाले लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले वाले टेलिविजन के आयात पर भी रोक लगा दी गई है।
Latest Business News