नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य खरीद एजेंसियों ने चालू वर्ष के खरीफ विपणन सत्र में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 150 लाख टन से ज्यादा धान की खरीद की है। आंकड़ों के मुताबिक सीजन में अब तक 151.17 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 21 प्रतिशत अधिक है। सीजन में अब तक हुई कुल धान की खरीद का मूल्य 28,543 करोड़ रुपये है। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए धान खरीद का काम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सुचारू रूप से चल रहा है, जहां पिछले साल की समान अवधि के 125 लाख टन की खरीद के मुकाबले 25 अक्टूबर तक 151.17 लाख टन से अधिक धान की खरीद हुई है।
सीजन में खरीद के मामले में सबसे आगे पंजाब है। सभी राज्यों में अब तक हुई 151.17 लाख टन की कुल खरीद में से, पंजाब ने 100.89 लाख टन का योगदान दिया है। एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘चालू खरीफ विपणन सत्र खरीद अभियान के तहत 28,542.59 करोड़ रुपये के एमएसपी पर धान की खरीद 18,880 रुपये प्रति टन की दर से की गई है। इस अभियान से करीब 12.98 लाख किसान लाभान्वित हुए है।’’ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एमएसपी के तहत कपास की खरीद कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। रविवार तक, 1,047.90 करोड़ रुपये के मूल्य वाले 3,53,252 कपास गांठों की खरीद की गई है जिससे 68,419 किसान लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा तिलहन, दलहन और नारियल गरी की भी खरीद की जा रही है।
Latest Business News