A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाएगी सरकार, रिटर्न फॉर्म को सरल बनाने पर है जोर

GST की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाएगी सरकार, रिटर्न फॉर्म को सरल बनाने पर है जोर

सरकार की माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली की पहली वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने की योजना है। इस बीच उसने कहा है कि यह अप्रत्यक्ष कर प्रणाली सुचारू ढंग से काम कर रही है और अब उसका जोर रिटर्न फॉर्म को सरल बनाने पर रहेगा।

GST one year- India TV Paisa Image Source : GST ONE YEAR GST one year

नई दिल्ली। सरकार की माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली की पहली वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने की योजना है। इस बीच उसने कहा है कि यह अप्रत्यक्ष कर प्रणाली सुचारू ढंग से काम कर रही है और अब उसका जोर रिटर्न फॉर्म को सरल बनाने पर रहेगा। 

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने एक जुलाई को जीएसटी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसके लिए यहां अंबेडकर भवन में बड़े कार्यक्रम की योजना है।  प्रस्तावित कार्यक्रम में उद्योग मंडलों के साथ-साथ, व्यापारी व कर अधिकारी व वित्त मंत्रालय का कार्यभार देख रहे पीयूष गोयल भी भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर सकते हैं। 

जीएसटी को आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा कर सुधार बताया जा रहा है। इसकी शुरुआत 30 जून की मध्यरात्रि को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित भव्य कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस तरह से एक जुलाई 2017 से अस्तित्व में आए जीएसटी से देश माल एवं सेवाओं की आवाजाही के लिए एकल बाजार बन गया। 

इस बीच वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि जीएसटी अपने कार्यान्वन के एक ही साल में सुचारू रूप से काम करने की स्थिति में आ गया है और अब कर रिटर्न फॉर्म के सरलीकरण का प्रयास किया जाएगा। 

अधिया ने कहा कि 1.11 करोड़ कारोबारियों ने खुद को जीएसटी के तहत पंजीबद्ध करवाया है। मासिक रिटर्न दाखिल करने व कर भुगतान का अनुपालन बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह लगभग 96 प्रतिशत होने की उम्मीद है। अधिया ने इस कर प्रणाली से हुए फायदों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने करों की संख्या कम की, कराधान व राज्य चैक पोस्ट के प्रभावों को समाप्त किया और करदाताओं का आधार बढ़ाया। जीएसटी के दूसरे साल के लक्ष्यों के बारे में पूछे जाने पर अधिया ने कहा कि कर अधिकारी एक पन्ने के रिटर्न फॉर्म पर काम कर रहे हैं, जो यूजर्स के अनुकूल व मानक होगा। 

Latest Business News