A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्याज निर्यात पर लगी रोक हटी, ज्यादा उत्पादन और स्थिर कीमतों को देखते हुए उठाया कदम

प्याज निर्यात पर लगी रोक हटी, ज्यादा उत्पादन और स्थिर कीमतों को देखते हुए उठाया कदम

पिछले एक हफ्ते में प्याज कीमत 30-40 फीसदी तक घटीं हैं।

<p>Onion Export</p>- India TV Paisa Onion Export

नई दिल्ली। सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाने का फैसला किया है। सरकार ने ये फैसला देश में प्याज की बम्पर फसल का अनुमान होने और प्याज कीमतों में फिलहाल स्थिरता देखते हुए किया है। पिछले साल मार्च महीने में 28.4 लाख टन के मुकाबले, इस साल मार्च में प्याज की पैदावार लगभग 40 लाख टन होने का अनुमान है।

देश में प्याज की उपलब्धता और नई फसल के अनुमानों को देखते ही सरकार ने निर्यात पर रोक हटाई है। उम्मीद है कि इस फैसले से किसानों को विदेशी बाजारों से बेहतर कीमत मिल सकेगी। प्याज के निर्यात पर रोक उस वक्त लगी थी जब कीमतें नियंत्रण से बाहर हो गई थीं। पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के दौरान  प्याज की कीमत 150 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई थी। 

हालांकि जनवरी के अंत से ही कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान ही कीमतों में 35 से 40 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो के नीचे बनी हुई है। जानकारो की माने तो सप्लाई बढ़ने के साथ प्याज की कीमतों में और गिरावट देखने को मिलेगी।

Latest Business News